Vespa का नया
जस्टिन बीबर स्कूटर
लॉन्च हुआ खुद सिंगर ने किया है डिजाइन
इटली की दोपहिया निर्माता कंपनी
Piaggio
ने भारतीय बाजार में अपना नया स्कूटर लॉन्च किया है
इस स्कूटर में खास बात यह है की इसमें केवल एक यूनिट की मिलेगा और इतना ही नहीं इसे
खुद कनैडियन पॉप सिंगर जस्टिन बीबर
ने ही
डिजाइन
किया है
यह आरामदायक स्कूटर सफेद कलर में मिलेगा और इसके पिछली हिस्से पर इंजन के आसपास
ग्राफिक्स
देखेने को मिलेगा
इस धाकड़ स्कूटर में 150 cc का पेट्रोल इंजन मिलेगा। सोशल मीडिया पर
Justin Bieber
के इसे चलाते हुए वीडियो और फोटो जमकर वायरल हो रहे हैं
Vespa जस्टिन बीबर स्कूटर की कीमत
6.45 लाख रुपये
एक्स-शोरूम रखी गई है
यह सिंगल-सिलेंडर स्कूटर है,
जो 10.4 bhp की पावर और 10.6 Nm
तक टॉर्क देगा
यह स्कूटर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है इस स्कूटर में
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल
जैसे एडवांस फीचर्स हैं