Kawasaki ने लॉन्च की दो नई धांसू डर्ट बाइक, देखें कीमत और फीचर्स

कावासाकी  ने भारत में अपनी दो डर्ट बाइक- KX85 और KLX300R के अपडेटेड 2024 वर्जन को लॉन्च कर दिया  हैं.

जिसमें KX85 की कीमत 4.20 लाख रुपये और KLX300R की कीमत 5.60 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई  है.

अगर हम 2024 Kawasaki KX85 की बात करें तो इस मोटरस्पोर्ट्स को नए आए लोगों, बच्चों और युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है.

KX85 में प्लास्टिक बॉडी पार्ट्स, एडजस्टेबल 36mm USD फॉर्क्स, पूरी तरह से एडजस्टेबल KYB रियर मोनोशॉक दिए गए  है

बाइक में 17-इंच फ्रंट और 14-इंच रियर व्हील्स दिए गए हैं. हालांकि इसमें कोई भी लाइट- हेडलाइट, ब्लिंकर्स या टेललैंप नहीं दिए गए  हैं.

बता दें KLX300R, KX रेंज के जैसे पूरी तरह से डर्टबाइक नहीं है बल्कि यह ट्रायल बाइक ज्यादा लगती है

इसके अलावा KLX300R में 292-cc, फोर-स्ट्रोक लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 29bhp और 27Nm टॉर्क जनरेट करता है.

इसमें  6-स्पीड गियरबॉक्स मिलते है ! 2024 कावासाकी KLX300R को भी Ergo-Fit साइजिंग सिस्टम दिया गया  है,