कावासाकी ने अपनी दो पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक Kawasaki Ninja e-1 और Z e-1 को अमेरिका में लांच कर दिया है
इन दोनों इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल दमदार स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं और कंपनी के दावे यह बाइक सिंगल चार्ज में करीब 70 किलोमीटर की रेंज देती हैं।
दोनों की कींमत की बात करें तो Kawasaki Ninja e-1 इलेक्ट्रिक बाइक की अमेरिका में कीमत (MSRP) 7,599 डॉलर (करीब 6.32 लाख रुपये) है और Z e-1 की कीमत 7,299 (करीब 6 लाख रुपये) है।
Kawasaki Ninja e-1 और Z e-1 यह दोनों मॉडल 150cc ICE मोटरसाइकिल के बराबर दमखम रखते हैं वही इनका डिजाइन भी Ninja 400 और Z400 थोड़ा मिलता जुलता है
दोनों ई-बाइक 9 किलोवाट का मैक्सिमम आउटपुट जनरेट करती हैं। इन बाइक में एयर-कूल्ड, इंटीरियल परमानेंट मैग्नेटिक सिंक्रोनस मोटर मिलता हैं। यह मोटर 29Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है
इन दोनों कावासाकी निंजा इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 62 मील प्रति घंटा (करीब 100 kmph) की है।
इसमें दो पावर मोड दिए गए हैं रोड और इको, साथ ही एक वॉक मोड भी दिया गया है ।
वहीं, Ninja e-1 और Z e-1 में दो Li-ion बैटरी पैक मौजूद हैं, जो सिंगल चार्ज में करीब 70 किलोमीटर की टोटल रेंज देने का दावा किया गया है ।
मॉडल में स्टील ट्रेलिस चेसिस और 41 mm टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनो-शॉक दिया गया हैं साथ ही इनमें 17-इंच साइज के पहिये मौजूद हैं। इसके अलावा नई कावासाकी ई-बाइक में 4.3 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है