जितनी देर में आप खाना खाएंगे, उतने देर में चार्ज हो जाएगी आपकी कार

भागदौड़ भरी इस जिंदगी में सभी के पास समय के कमी के कारण कंपनी से इसका तोड़ निकल लिया है, इसी  में से एक है किआ मोटर्स की Kia EV6 कार है जो महज  18 मिनट में ही चार्ज हो जाती है 

Kia EV6 कार एक बार फुल चार्ज पर 708 km तक चलती है। इसके अलावा कार में डुअल कवर्ड 12.3-इंच का डिस्ले मौजूद हैं, जो इसको हाई क्लास कार बनाता है।

किआ की यह सुपर कार 350 kW DC फास्ट चार्जर से महज 18 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज होती है। इस कार में सिंगल और डुअल दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलते है

इस दमदार इलेक्ट्रिक कार शुरुआती कीमत 60.95 लाख रुपये एक्स शोरूम  है। 

Kia EV6 में चलते हुए मैक्सिमम 605 Nm तक का टॉर्क जेनरेट होता है।  इसमें  GT Line RWD और GT Line AWD दो वेरिएंट मिलते हैं। बता दें यह किआ की यह SUV सेगमेंट की बिग साइज कार है।

इस कार में इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC) मौजदू है, जिससे कार के किसी मोड़ पर दुर्घनाग्रस्त होने की संभावना कम हो जाती है

Kia EV6 कंपनी की 5 सीटर कार है, जो 77.4kWh के बैटरी पैक के साथ मिलती है। साथ ही कार में एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) मौजूद है

यह कार 50kW DC फास्ट चार्जर से 73 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज होती है 

इसके अलावा कार घर के सॉकेट से 36 घंटे में चार्ज होती है। कार में क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट का फीचर भी मौजूद  है।