डुअल बैटरी वाली
Komaki LY
धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत हुई कम
कोमाकी ने अपने धांसू Komaki LY इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कम कर दी है. जिसमे 21,000 रुपये तक की कटौती की है
कटौती के बाद आप इस धांसू स्कूटर को 1,34,999 रुपये के बजाय 1,13,999 रुपये में खरीद सकते है
कोमाकी LY इलेक्ट्रिक स्कूटर 62V32AH में डुअल बैटरी पैक मिलता है। कंपनी के दावे के मुताबिक यह स्कूटर प्रति बैटरी 85 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है
इसके अलावा इस स्कूटर की टॉप स्पीड 55-60 किमी. प्रति घंटा की है। जिसकी बैटरी 5 घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज हो जाती है।
जानकरी के मुताबिक इस स्कूटर को पोर्टेबल चार्जर की मदत से महज चार घंटे में 0 से 90 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है
इस Komaki LY स्कूटर में तीन गियर मोड मिलते है , जिसमें इको, स्पोर्ट्स और टर्बो मौजूद है
स्कूटर में एलईडी फ्रंट विंकर्स, 3000 वॉट हब मोटर्स/38 AMP कंट्रोलर, पार्किंग असिस्ट/क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट और भी डिफरेंशियल पॉइंट दिए गए हैं
कोमाकी LY में टीएफटी स्क्रीन ऑनबोर्ड नेविगेशन, एक साउंड सिस्टम, ब्लूटूथ, कॉलिंग विकल्प और अन्य रेडी-टू-राइड सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस हैं