एग्रेसिव लुक के साथ KTM की ये धांसू बाइक देती है 167 kmph की टॉप स्पीड

KTM की अपनी 390 Duke केटीएम अपनी बाइक में यूनिक स्टाइल और हाई स्पीड देने के लिए जाना जाता है।

इस स्टाइलिश बाइक में 398.63 cc का दमदार इंजन मौजूद है । जो 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है

KTM 390 Duke का कुल वजन 168.3 kg है, जिसको सड़क पर आसानीसे कंट्रोल किया जा सकता है । साथ ही बाइक में 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मौजूद है

KTM 390 Duke एक स्ट्रीट बाइक है, जिसके सीट की हाइट 800 mm की दी गई है

KTM की यह स्टाइलिश बाइक सड़क पर 45.3 bhp तक की पावर देती है

हालांकि फिलहाल KTM 390 Duke का केवल एक ही वेरिएंट  बाजार में मौजूद है, जो 2 कलर ऑप्शन के साथ आता है

इस स्टाइलिश बाइक की बाजार में कींमत 3,10,520 लाख रुपये एक्स शोरूम है।

इस बाइक में सेफ्टी के लिए एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम मौजूद है। साथ ही बाइक में सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जिससे  इस बाइक को हाई पावर मिलता है

इस बाइक में पांच इंच का TFT मॉनिटर मौजूद है। जो  स्मार्टफोन कनेक्टविटी टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल से लैस है