लेम्बोर्गिनी ने अपनी नई रेव्यूल्टो को भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में पेश कर दिया है.
इस कार की भारत में कीमत 8.89 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है.
बता दें इसकी शुरुआती यूनिट्स को आने वाले हफ्तों में ही ग्राहकों तक पहुंचाना शुरू कर दिया जाएगा.
हालांकि, कंपनी इसकी कोई भी नई बुकिंग नहीं ले रही है, क्योंकि यह कार 2026 तक पहले ही बिक हो चुकी हैं.
इस नई लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो में ऑल न्यू 6.5L, V12 नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिलता है
यह 9,250rpm पर 825bhp और 725Nm तक का आउटपुट देता है, जो इस पेट्रोल यूनिट के साथ-साथ कार में 3.8kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक और तीन इलेक्ट्रिक मोटर्स भी शमिल हैं
इसमें दो मोटरें आगे की ओर लगी हैं, जो कि अगले व्हीकल्स को पावर देती हैं.
लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो में 8.4 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 9.1 इंच पैसेंजर-साइड डिस्प्ले मौजूद है