मार्केट पर कब्जा करने आ रहा ये देसी स्मार्टफोन , मिलते है धांसू फीचर्स

बता दें  Lava Agni 2 5G ने भारत में जमकर बवाल मचाया हैं

इस स्मार्टफोन की दीवानगी इस कदर बढ़ गई  थी कि यूजर ने इसे हाथो हाथ खरीदा और ये आउट ऑफ़ स्टॉक भी हो गया हैं

आपको बता दें कि इसे साल की शुरुआत में पेश किया गया था. अब नए साल के मौके पर कंपनी एक और बड़ा धमाका करने की तैयारी कर  रही हैं .

जानकारी के मुताबिक कंपनी आने वाले नए साल के मौके पर Lava Agni 2S मॉडल मार्केट में उतार सकती है .

लावा अग्नि 2एस के भारत में नए साल पर लॉन्च हो सकता है ! जानकारी के मुताबिक हैंडसेट में लावा अग्नि 2 के समान स्पेसिफिकेशन मिलते हैं

हालांकि हैंडसेट के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि लॉन्च की तारीख के करीब आते ही अन्य स्पेसिफिकेशन भी सामने आएंगे.

हीदर, आयरन और विरिडियन रंग विकल्पों में पेश किए गए लावा अग्नि 2 5G की भारत में कीमत 8GB + 256GB वेरिएंट की कींमत 19,999 रुपये है.

इस फोन को देश में Amazon वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है