गज़ब! सिर्फ 9999 रुपये में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन

इंडियन स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने भारत में अपना नया 5जी फोन  LAVA Blaze 2 5G को पेश कर दिया  है।

बता दें यह एक लो बजट 5जी स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत सिर्फ 9,999 रुपये है !

LAVA Blaze 2 5G फोन में 1600 X 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले मौजूद है। इसकी एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलती है

स्क्रीन

LAVA Blaze 2 5G फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 आक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है। जो कि 7 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर चलता  है।

प्रोसेसिंग

यह फोन दो रैम वेरिएंट्स के साथ पेश हुआ है , जिनमें 4GB  रैम और 6GB रैम शामिल है। इस फ़ोन में एक्सटेंडेड रैम फीचर भी दिया गया है,जो 4जीबी फिजिकल रैम में 4GB  वचुर्अल रैम और 6GB रैम मॉडल में 6जीबी वचुर्अल रैम को जोड़ता  है।

रैम और स्टोरेज

फ़ोन में  50 MP  का प्राइमरी सेंसर मौजुद है,  जो 2 MP  मैक्रो लेंस के साथ आता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 MP का  फ्रंट कैमरा सपोर्ट दिया गया है 

कैमरा

पावर बैकअप के लिए LAVA Blaze 2 5G फोन को 5,000एमएएच की बैटरी मिलती है।  जिसमे इसके बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है

बैटरी