केवल 6999 में लॉन्च हुआ धांसू  Lava O1 स्मार्टफोन ,5000mAh की बैटरी

लावा ने अपने बजट सेगमेंट एक नया स्मार्टफोन  Lava O1 को लॉन्च कर दिया है

Lava O1  स्मार्टफोन 4GB रैम+64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 6,999 रुपये है। इसके अलावा कंपनी 10 प्रतिशत छूट का ऑफर भी दे रहा है । ऑफर के बाद इसे मात्र 6,299 रुपये खरीद पाएंगे।

 यह फ़ोन 7 अक्टूबर से अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान बेचा जाएगा

 इसके अलावा फोन तीन कलर ऑप्शन लाइवली लैवेंडर, प्रिज्म ब्लू और लक्स रेड में मिलता है 

Lava O1 फोन में  6.5 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। जो 1600×720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और वॉटर ड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है

फ़ोन में डाटा स्टोरेज के लिए 4GB रैम+64GB इंटरनल स्टोरेज  मौजूद है। साथ ही 3GB एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट दी गयी  है। जिसके जरिये  7जीबी तक रैम की पावर मिलती है।

Lava O1 फोन में 13 MP का रियर कैमरा AI लेंस और एलईडी फ्लैश मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए 5 MP का फ्रंट कैमरा लेंस दिया गया है

फ़ोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है। जो 18वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है

प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन में UniSoC T606 चिपसेट मौजूद है। इसके साथ ही माली जी57 जीपीयू दिया गया है।