महिंद्रा ने त्योहारी सीजन के चलते अक्टूबर 2023 में अपनी XUV400, XUV300, मराजो, बोलेरो और बोलेरो नियो पर 1.25 लाख रुपये तक का बम्प्पर डिस्काउंट दे रही है
उन्हीं में से XUV400 यह एकमात्र इलेक्ट्रिक व्हीकल है जिसपर लगातार तीसरे महीने 1.25 लाख रुपये फ्लैट नकद छूट के साथ उपलब्ध है
वही महिंद्रा की एकमात्र एमपीवी के सभी वैरिएंट पर 73,300 रुपये तक की छूट मिल रही है। साथ ही मराजो पर 73,300 रुपये की नकद छूट के साथ 15,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज भी मिल रही है
इसके अलावा मराजो में 1.5-लीटर डीजल इंजन मौजूद है। यह दो सीटिंग कॉन्फिगरेशन के साथ आता है वही इसमें तीन ट्रिम्स में मौजूद है।
वही बोलेरो पर उसके वैरिएंट के आधार पर 35,000 से 70,000 रुपये तक का लाभ मिलता है, जहां इसके तीनों वैरिएंट पर 20,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज दी जा रही है।
बोलेरो के B4 वैरिएंट पर 30,000 रुपये और B6 वैरिएंट पर 15,000 रुपये और B6 (O) वैरिएंट पर 50,000 रुपये तक की छुट मिलती है
बता दे इन तीनों वैरिएंट पर 20,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज भी मिल रही है।
बोलेरो के यह तीनो वैरिएंट स्टाइलिश लुक में आते है ! जिनमे वहीं, B4, B6 और B6 (O) शामिल है