मलयालम एक्ट्रेस
रेन्जुशा मेनन
का हुआ निधन, घर में पाई गईं मृत
मलयालम फिल्म और टीवी एक्ट्रेस रेन्जुशा मेनन का निधन हो गया है . बता दे 35 साल की एक्ट्रेस अपने ही घर में मृत मिली हैं.
लोकप्रिय मलयालम फिल्म और टीवी धारावाहिक अभिनेत्री रेन्जुशा मेनन सोमवार को यहां अपने किराए के एक अपार्टमेंट में फंदे से लटकी मिली .
बता दें 35 वर्षीय अभिनेत्री रेन्जुशा मेनन अपने परिवार के साथ अपार्टमेंट में रह रही थीं. श्रीकार्यम पुलिस ने मौत पीछे की जांच शुरू कर दी है.
सोमवार सुबह कमरा काफी देर तक बंद रहने पर परिवार को संदेह होने के बाद में जब जबरदस्ती दरवाजे को खोला गया, जहा पर वह फंदे से लटकी हुई मिली.
रेन्जुशा के निधन के पीछे का कारण जानने के लिए पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दे रेन्जुशा मेनन एक लोकप्रिय अभिनेत्री थीं, जिन्होंने कई टीवी चैनलों के कई धारावाहिकों में काम किया था
इसके अलावा उन्होंने कुछ मलयालम फिल्मों में भी काम किया था . पुलिस ने आत्महत्या का कारण जानने के लिए जांच शुरू की है.