Maruti की नई धाकड़ 8 सीटर कार 24 की जबरदस्त माइलेज और शानदार फीचर 

मारुति सुजुकी ने नई SUV तैयार की है जो बेहद सस्ती कींमत और हाई माइलेज के साथ आ रही

Maruti Invicto में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है  यह शानदार कार 24 kmpl की माइलेज देती है

इस शानदार कार में 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसे बीते जुलाई को इसे लॉन्च किया गया था

Maruti Invicto की शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इसके फ्रंट की ग्रिल और क्रोम स्लैट इसे अट्रैक्टिव लुक्स देती है

यह पावरफुल कार 172 bhp की कार और 188 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं । इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ लोगों की सुरक्षा के लिए छह एयरबैग दिए गए हैं

Maruti Invicto में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मौजूद है इसके अलावा इसमें 7 और 8 सीटर दोनों का विकल्प मिलता है

Maruti Invicto में Zeta Plus और Alpha plus दो वेरिएंट आते हैं। Alpha Plus वेरिएंट सात सीट का ऑप्शन उपलब्ध हैं इसमें पैनोरमिक सनरूफ और शॉर्प हैंडलैंप दिए गए हैं

इस कार में ABD और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं। यह MPV कार मार्केट में Hyundai Alcazar, Tata Safari और Mahindra XUV700 जैसी कारों को टक्कर देगी