Maruti Jimny Zeta पर इस महीने मिल रही 1 लाख रुपये तक की छूट
त्योहारी सीज़न के चलते , देश भर में मारुति सुजुकी नेक्सा डीलर जिम्नी के एंट्री-लेवल ज़ेटा वेरिएंट पर 1 लाख रुपये तक की छूट दे रही है
बता दें Maruti Jimny Zeta की कीमत की शुरुआत 12.94 लाख रुपये से शुर होती है !
रिपोर्ट्स के मुताबिक जिम्नी ज़ेटा वर्तमान में 50,000 रुपये तक के फ्लैट डिस्काउंट पर उपलब्ध है, इसके अलावा ऑफर पर अतिरिक्त 50,000 रुपये का एक्सचेंज या लॉयल्टी बोनस भी मिल रहा है
जानकारी के मुताबिक यह ऑफर महीने के अंत तक उपलब्ध रहेगा, इसके अलावा ज़ेटा वैरिएंट के मैनुअल और स्वचालित दोनों ऑप्शन इन छूट दी जा रही है
जिम्नी ज़ेटा लाइन-अप में इसकी कीमत मैनुअल के लिए 12.74 लाख रुपये है, वही ऑटोमैटिक के लिए 13.94 लाख रुपये के साथ मिलती है
इस कार में टॉप-स्पेक जिम्नी अल्फा के समान 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलता है
Maruti Jimny Zeta में स्टील व्हील, 7.0-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, छह एयरबैग और ईएसपी सहित अन्य फीचर्स भी मिलते है