इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती डिमांड के चलते मारुति सुजुकी 2030 तक बहुत सी इलेक्ट्रिक गाड़िया लाने वाला है
बता दे मारुति सुजुकी 26 अक्टूबर से टोक्यो में होने वाले Japan Mobility Show 2023 मे अपनी नई इलेक्ट्रिक कारें पेश करने वाला है
मारुति सुजुकी की कारे कम दाम में हाई माइलेज कार देने के लिए पहचानी जाती है । इसी के चलते कंपनी अपनी सस्ती कार Alto का भी EV वर्जन लॉन्च करने वाली है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 200 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है
यह न्यू जेनरेशन कार को खास इंटरसिटी कनेक्टिविटी के लिए बनाया जाने वाला है
जानकारी के मुताबिक मारुती की इन्ही कारो में से एक Maruti Suzuki eVX में दो बैटरी पैक 60 kWh और 48 kWh मिलने वाला है । यह लग्जरी कार एक बार फुल चार्ज होने पर 500 km तक की रेंज देगी।
इस कार की लंबाई 4300 mm चौड़ाई 1800 mm और हाइट 1600 mm है। इसके अलावा कार में 2700 mm का बड़ा व्हीलबेस मिलेगा
वहीं, Suzuki eWX एक मिनी साइज कार है। जिसकी लंबाई 3395 mm, चौड़ाई 1475 mm और हाइट 1620 mm है। जिसमे C-शेप लाइटिंग यूनिट्स, बॉडी कलर फ्रंट बंपर, बड़े टायर साइज और स्टाइलिश फ्रंट और भी कुछ मिलेगा