Maruti की ‘मिनी स्पोर्ट्स कार’ पर मिल रहा बंम्पर 50000 तक का डिस्काउंट

त्योहारी सीजन के चलते मारुति सुजुकी ने अपनी कारों पर बम्प्पर डिस्काउंट दे रही है। बता दें  मारुति सुजुकीi की S-Presso कंपनी की बेहद स्टाइलिश कार है 

मारुति सुजुकी अपनी इस Maruti Suzuki S-Presso पर भारी 54000 हजार रुपये  डिस्काउंट दे रही है

Maruti Suzuki S-Presso को शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इस कार की CNG मॉडल पर 32.73 km/kg की माइलेज देती है

इस कार में छह कलर का ऑप्शन मिलते है साथ ही  इस छोटी क्यूट कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मौजूद हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ Maruti Suzuki S-Presso के पेट्रोल वर्जन पर 30000 कैश डिस्काउंट मिल रहा  है साथ ही 20000 एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है

Maruti Suzuki S-Presso कार में पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन ऑप्शनके साथ आती है । बात दे इस कार का इंटीरियर बहुत लग्जरी और डुअल कलर थीम के साथ आता है 

कंपनी की यह कार चार वेरिएंट  Std, LXi, VXi(O) और VXi+(O) के साथ आती है।

बता दे यह 54000 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर  31 अक्टूबर तक के लिए है। 

Maruti S-Presso पेट्रोल पर 25.30 kmpl की माइलेज मिलता है। वही  कार में ऑटो गियर शिफ्ट मौजूद है। 

कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मौजूद है साथ ही कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स से लैस है