Maruti लवर्स के लिए आने वाली हैं यह 2 नई गाड़ियां, कीमत 10 लाख से कम

मारुति सुजुकी कार भारतीय बाजार में सबसे विश्वसीय ब्रांड में से एक माना जाता है

जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी न्यू जेनरेशन हैचबैक Swift में फरवरी 2024 तक पेश कर सकती है

Dzire अप्रैल माह के अंत या फिर मई 2024 में आ सकती हैं । बताया जा रहा है कि Swift में 35 से 40 kmpl तक की माइलेज मिलेगा 

Maruti Swift और Dzire में अट्रैक्टिव कलर के साथ नए फीचर्स मिलेंगे। कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन होगा

फिलहाल अभी ये दोनों गाड़ियों के बाजार में मौजूद 1.2 L डुअल जेट पेट्रोल इंजन जारी रहेंगे

इन नई कारों में 5-स्पीड और मैनुअल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है। नई गाड़ियों में नया स्मार्टप्ले Pro+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम मिलेगा

Maruti Swift and Dzire में एलईडी हेडलैंप, बेहतर बम्पर, फॉक्स एयर वेंट, स्पष्ट व्हील आर्च, ब्लैक-आउट पिलर और नए बॉडी पैनल मिलेंगे

उम्मीद है की  Maruti Swift शुरुआती कीमत 5.99 लाख एक्स शोरूम और 2024 Maruti Dzire शुरुआती कीमत 6.51 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी