मर्सिडीज-एएमजी ने भारत में अपनी जी 63 ग्रैंड एडिशन एसयूवी को 4 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है
AMG G63 ग्रैंड एडिशन कार को कालाहारी गोल्ड मैग्नो शेड से हाइलाइट किया है, जो 1979 के पहले जी मॉडल की याद दिलाता है मैनुफैक्टर नाइट ब्लैक मैग्नो कलर में तैयार किया गया है
इस एसयूवी बड़े, 22-इंच, सेंटर-लॉक फोर्ज्ड एएमजी पहियों पर चलती है, जो की सोने से बनाये गए हैं।
AMG G63 ग्रैंड में बंपर, फ्रंट स्किड प्लेट, स्पेयर व्हील रिंग और सीट की सिलाई सहित बहुत सी इंटीरियर बिट्स पर सोने की सजावट की गई है
कार के इंटीरियर को भी हर संभावित सतह पर नप्पा लेदर से लपेटा गया है और रूफ के हैंडल को लेदर से बनाया गया है इसके पैसेंजर साइड ग्रैब हैंडल पर ग्रैंड एडिशन की बैजिंग मिलती है।
AMG G 63 ग्रैंड एडिशन में नियमित AMG G 63 SUV के समान 585hp, 850Nm, 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 मौजूद है।
मर्सिडीज-बेंज ने कहा है कि इस लग्जरी SUV को वे कस्टमर्स ही खरीद सकेंगे , जिनके पास पहले से कंपनी की मेबैक, एस-क्लास और मर्सिडीज-AMG मौजूद है।