धांसू 2023 Mercedes GLE SUV कार,  2 नवंबर को होगी लॉन्च 

कंपनी ने 2023 Mercedes GLE को विशेष तौर पर भारतीय ग्राहकों  के लिए तैयार किया  है। बता दें जीएलसी को हाल ही में अपडेट किया गया था

कंपनी ने कहा कि वह उसी तारीख को एएमजी सी 43 को भी लॉन्च  करने वाली है 

कार में नए बदलाव के तौर पर, सामने की तरफ एक नया बम्पर, एलईडी हेडलाइट में बदलाव किया है,  साथ ही इसमें अपडेटेड टेल लाइट्स और अलॉय व्हील का एक नया सेट दिया गया है।

कार  के इंटीरियर में एस-क्लास से लिया गया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा इसे नए कलर ऑप्शन और ट्रिम्स में आ सकती है 

इसमें MBUX सिस्टम को भी अपग्रेड किया गया है, जबकि एक वैकल्पिक ऑफ-रोड पैकेज में उपलब्ध है।

उम्मीद है कि GLE को पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन  के साथ पेश किया  जा सकता है। 

भारत में आने वाली GLE को बेहतर माइलेज और कम टेलपाइप एमीशन के लिए ये मिलना  तय हो गया है गया है