50MP कैमरा के साथ के साथ Moto G Play 2024 हुआ लॉन्च

मोटोरोला ने अपनी जी प्ले सीरीज को आगे बढ़ते हुए साल 2024 का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है।

बता दें इस फोन को यूएस मार्केट में Moto G Play (2024) नाम से पेश किया गया है।

Moto G Play (2024) डिवाइस में 6.5 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है । जिस पर 90Hz रिफ्रेश रेट, 269PPI पिक्सल डेंसिटी और 500निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है।

डिस्प्ले

बेहतर परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट मौजूद है। यह इस प्राइस बजट में ये अच्छा चिप है जो यूजर्स को सही स्पीड देता है।

प्रोसेसर

डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है, इसके साथ 2GB का वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है, यानी की कुल मिलाकर ग्राहक 6GB तक रैम का यूज़ कर सकते हैं

स्टोरेज

Moto G Play (2024) स्मार्टफोन में यूजर्स को 50 MP का प्राइमरी रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

कैमरा

फोन को चार्ज करने के लिए इसमें 5000mAh की \लंबी बैटरी और 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

बैटरी

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो नया Moto G Play (2024) मोबाइल एंड्राइड 13 आधारित My UX पर बेस्ड है।

ओएस