मोटोरोला ने जुलाई में भारतीय बाजार में अपने क्लैमशेल फोल्डेबल Moto Razr 40 Ultra को लॉन्च किया था
अब Moto ने इसे अब ग्लेशियर ब्लू वेरिएंट में पेश कर दिया है।
मोटो रेजर 40 अल्ट्रा ग्लेशियर ब्लू सिंगल वेरिएंट को 8GB + 256GB में पेश हुआ है । बता दें मोटो रेजर 40 अल्ट्रा ग्लेशियर ब्लू की कीमत 89,999 रुपये रखी है, जिसे अमेजन के जरिये ख़रीदा जा सकता है !
इस फोन में 6.9-इंच एफएचडी+ 10-बिट एलटीपीओ pOLED डिसप्ले मौजूद है। जिसकी डिसप्ले 1Hz-165Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट HDR10+, 123 प्रतिशत के साथ मिलती है
मेन डिसप्ले
इस फोन में 3.6-इंच QuickView pOLED डिसप्ले 1056×1066 पिक्सल रिजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गेमूट दिया गया है !
कवर स्क्री
अगर प्रोसेसर की बात करें तो फोन में एड्रिनो जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 मिलता है
प्रोसेसर
फोन में 8GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है।
रैम और स्टोरेज
फोन एंडरॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है
ओएस
इस फोन में OIS के साथ 12MP का मेन कैमरा और 108-डिग्री FOV के साथ 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। वहीं, इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कैमरा
फ़ोन में 3,800mAh की बैटरी गई है जो कि 30W फास्ट वायर और 5W वायरलैस चार्जिंग के साथ आती है