Honda ले आया सूटकेस जैसे दिखने वाला ये छुटकू मोटोकॉम्पैक्टो मिनी-स्कूटर

अब होंडा ने एक नया इलेक्ट्रिक पॉकेट स्कूटर लांच किया है. यह Motocompacto Mini Scooter जिसको आप अपने गाडी में डालकर ले जा सकते है

यह मिनी स्कूटर में  एक सीट और एक हैंडलबार मौजूद है। इसके अलावा इसमें  एक साइड-स्टैंड भी मिलता है. इतना ही नहीं इसके आगे और पीछे लाइटिंग भी उपलब्ध है

मोटोकॉम्पैक्टो को पावर देने वाली एक 490-वाट मोटर मिलती है जो 16Nm का टॉर्क जनरेट करती है. इसमें 24kph की टॉप स्पीड मिलती है।

Motocompacto Mini Scooter यह अपनी शक्ति 6.8Ah बैटरी पैक के साथ  लेता है,  होंडा का कहना है कि यह 19 किमी की रेंज के लिए काफी अच्छी होती है

होंडा मुताबिक इसमें 15-एम्पी आउटलेट में प्लग किए गए ऑन-बोर्ड चार्जर का उपयोग करके बैटरी को फिर से चार्ज करने में 3.5 घंटे लगेंगे।

इस मिनी स्कूटर का वजन 19 किलोग्राम है जिसको आसानीसे इधर उधर आसानीसे ले जाया जा सकता है 

बता दे यह छोटी स्कूटर मोटोकॉम्पो से प्रेरणा लेती है , जो 49cc दो-स्ट्रोक इंजन द्वारा संचालित एक मिनी-स्कूटर था और 1981 होंडा सिटी हैचबैक के बूट में फिट करने के लिए डिज़ाइन किया गया था।

इसकी कींमत वर्तमान में यूएस में $995 (लगभग 82,000 रुपये) की कीमत पर मिलती है