लूटमार डील 8,700 रुपये में मिल रहा 12GB रैम वाला Motorola का 5G फोन

अगर आप 15 से 20 हजार रुपये की रेंज में पावरफुल स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे  हैं, तो फ्लिपकार्ट पर आपके लिए जबर्दस्त डील चल रही  है।

इस धांसू डील में आप 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले Motorola G84 5G स्मार्टफोन को आप बहुत ही कम कीमंत में खरीद सकते है

बता दें इस फोन की कींमत 22,999 रुपये है। सेल के दौरान आप इसे 17 पर्सेंट डिस्काउंट पर 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं

इसके अलावा आप  फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करके आप 5 पर्सेंट का कैशबैक भी पा सकते है

एक्सचेंज ऑफर में फोन की कीमत को 10,300 रुपये और भी कम किया जा सकता है।

ऐसे में आप पुराने फोन के बदले फुल एक्चेंज वैल्यू मिलने के बाद यह फोन 18,999 - 10,300 यानी 8,700 रुपये में आपको मिलेगा

ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड, एरिया पिनकोड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर डिपेंड करेगा

बता इस फोन में कंपनी 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले मिलता  है।

जो 120Hz के रिफ्रेश रेट और 360Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ मिलता  है।