MS Dhoni ने खरीदी ये ड्रीम SUV जिसका नंबर भी है VVIP करोड़ों में कीमत

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को हाल ही में मर्सिडीज-एएमजी जी 63 एसयूवी चलाते हुए दिखाई दिये

बता दें उनके पास शानदार कारों और बेहतरीन मोटरसाइकिलों का बड़ा कलेक्शन है. अब उनके गेराज में Mercedes AMG G 63 भी ऐड हो गई है.

धोनी की इस नई जी-वैगन पर वीआईपी रजिस्ट्रशन नंबर प्लेट लगी  है, इस कार का नंबर 0007 है.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह धोनी की जर्सी  पर भी नंबर 7 है. लेकिन अब धोनी की कार का नंबर भी 0007 है.

कार के साथ धोनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वह कार चला रहे थे और उनके साथ कार में एक अन्य शख्स भी बैठा  हुआ नजर आया था.

बता दें मर्सिडीज जी क्लास को अक्सर 'जी-वैगन' नाम से भी जाना जाता है.

यह लक्जरी कार लाखों-करोड़ों लोगों की ड्रीम कार या ड्रीम एसयूवी है.

इस साल फरवरी में मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने G 63 की कीमत 75 लाख रुपये से बढ़ा दी थी. इसलिए, अभी एएमजी जी-वैगन की कीमत 3.30 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम में मिलती है.