धूम मचाने आ रही आ रही है लग्जरी BMW iX1 कार मिलेंगे झन्नाटेदार फीचर्स

लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW की अब तक की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार iX1  को साल  के अंत में भारतीय बाजार में  लाने की तैयारी कर रही है  

यह कंपनी की सबसे लोकप्रिय और छोटी SUV X1 कार का इलेक्ट्रिक वर्जन है।

BMW iX1 का डिजाइन और लुक इसके ICE मॉडल के जैसा ही होगा  हालांकि इसमें  फ्रंट ग्रिल और एग्जॉस्ट नया होगा

इस लेटेस्ट कार के केबिन में इंस्ट्रूमेंटेशन और इंफोटेनमेंट के लिए घुमावदार डिस्प्ले मिलने वाला है जिसका आकार 10.7-इंच और ड्राइवर डिस्प्ले 10.25-इंच का  होगा।

इसमें एक 12-स्पीकर हरमन-कार्डन ऑडियो सिस्टम दिया गया है' । इसके अलावा एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) मिलने की उम्मीद है

BMW iX1 एक्सड्राइव 30 में ड्यूल-मोटर सेटअप मिलेगा, जो 313hp की पावर और 495Nm टॉर्क जनरेट करता है

कार में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) की सुविधा भी होगी , जो महज 5.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी।

BMW iX1 में 66.5kWh का  बैटरी पैक मिलेगा, जो सिंगल चार्ज में 440 किलोमीटर की रेंज देगा ।

आने वाली नई BMW iX1 की कीमत 60 से 65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है