आ गयी धासू नई केटीएम ड्यूक 390 और ड्यूक 250 हुई लॉन्च कीमत

न्यू जनरेशन केटीएम ड्यूक 390 और ड्यूक 250 को भारत में लॉन्च किया गया है

इस नयी KTM 390 Duke में दमदार  399-cc का इंजन मौजूद  है, जबकि KTM 250 Duke तेज़ 250-cc इंजन से लैस है

इस बाइक में WP APEX एडजस्टेबल सस्पेंशन, राइड मोड के साथ MTC, कॉर्नरिंग ABS, लॉन्च कंट्रोल, क्विकशिफ्टर+, राइड-बाय-वायर और 5-इंच TFT डिस्प्ले से लैस है 

ड्यूक 390 में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ. बाइक में वैकल्पिक 820 मिमी सीट ऊंचाई, एक बड़ा एयरबॉक्स, एक टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है

इस बाइक में दो आकर्षक कलर औप्शन : इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज मेटालिक और अटलांटिक ब्लू मिलते है

इसके अलावा ड्यूक 390 में  राइट ऑफ-सेट रियर मोनो शॉक दिया गया है 

जेन-3 KTM 390 Duke की कीमत रु. 3,10,520 (एक्स-शोरूम दिल्ली), जबकि Gen-3 KTM 250 Duke की कीमत रु। 2,39,000 बुकिंग मात्र 4,499 रुपये के साथ शुरू हो गयी है

जेन-3 केटीएम 390 ड्यूक और केटीएम 250 ड्यूक दोनों सितंबर 2023 के बिच  में पूरे भारत में केटीएम स्टोर्स में उपलब्ध होगी