निसान ने अपनी Nissan Magnite EZ Shift भारत में सबसे सस्ती एसयूवी लॉन्च कर धमाल मचा दिया है। जिसकी कींमत मात्र 6.50 लाख रुपये की एक्स शोरूम है
आप इस कार को 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक कर सकते है ! बता दें इस कार की बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है
इस कार में जरुरत पड़ने पर आप मैनुअल से ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में आसानी से शिफ्ट हो सकते है साथ ही इससे भारी ट्रैफिक जाम में बार-बार क्लच दबाने की परेशानी से राहत मिलती है
इस कार में जरुरत पड़ने पर आप मैनुअल से ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में आसानी से शिफ्ट हो सकते है साथ ही इससे भारी ट्रैफिक जाम में बार-बार क्लच दबाने की परेशानी से राहत मिलती है
बता दें मैग्नाइट के XE, XL, XV, XV प्रीमियम वेरिएंट्स समेत हाल ही में लॉन्च हुई निसान मैगनाइट KURO स्पेशल एडिशन के साथ भी ईजी शिफ्ट की सुविधा मौजूद है जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 6.5 लाख रुपये से 8.9 लाख रुपये तक है
कार में मैग्नाइट 1.0 लीटर क्षमता वाला इंजन मैनुअल और EZ-Shift ट्रांसमिशन दोनों में ईंधन को काफी किफायती बनाता है।
इस कार के मैनुअल वेरिएंट में 19.35 kmpl माइलेज मिलती है वही EZ-Shift में 19.70 kmpl की माइलेज के साथ आती है
इस एसयूवी में मौजूद स्टॉप एंड गो फीचर ट्रैफिक में इंटेलिजेंट क्रीप फंक्शन आपको कम स्पीड पर कार को चलाने की सुविधा मिलती है, यानि की ऐक्सेलेरेटर का इस्तेमाल किए बिना ही ब्रेक पैड को रिलीज किया जा सकता है