Nissan लेकर आ रहा है सबसे सस्ती और जबरदस्त Formula 1 जैसी EV कार

जापानी कार निर्माता कंपनी नयी इलेक्ट्रिक गाड़ियां मार्केट में लेन की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ साल 2026 तक कंपनी की एक के बाद एक कई ईवी कार लाने वाली है

इसी के चलते कंपनी ने हाल ही में अपनी क्यूट छुटकू कार micra को इलेक्ट्रिक में लाने प्लान कर रही है जिसका प्रीव्यू मॉडल तैयार भी हो गया है

रिपोर्ट्स के मुताबिक़  कंपनी ने CMF-BEV platform को तैयार किया है. बता दें यह मॉडल Formula 1 रेसर गाड़ियों में इस्तेमाल किया जाता है।

इस EV कार में  बंपर से सटे टायर, ऊपर की तरफ खुलने वाले गेट और किसी तेज स्पीड और स्पोर्ट्स कार की तरह दिखने वाला फ्रंट लुक देखने को मिलेगा

इस कार का इंटीरियर लग्जरी दिलाता है. कार में सेफ्टी  के लिए  इसके फ्रंट और रियर दोनों में एयरबैग और एबीएस जैसे हाई टैक फीचर्स मौजूद रहेंगे 

हांलाकि कंपनी ने अभी तक इस कार की कीमत, पावरट्रेन और डिलीवरी डेट का खुलासा नहीं किया है ।  कार के केवल कुछ प्रीव्यू मॉडल ही शोकेस किए गए हैं

इसके अलावा कार में टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलने वाला है. उम्मीद है कि यह कार सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर तक की रेंज देगी 

बात दे यह कार करीब 134 एचपी तक की पावर जेनरेट कर सकती है । इसकी पुरानी micra में पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है