Noise ने इस महीने की शुरुआत में ColorFit Thrill के लॉन्च के बाद Noise ColorFit Chrome स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया हैं
Noise ColorFit Chrome में 1.85 इंच की AMOLED डिस्प्ले मौजूद है, जो कि 100 कस्टमाइजेबल वॉच फेस का सपोर्ट करती है।
यह स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट के साथ आती हैं ! नॉइज ट्रू सिंक टेक्नोलॉजी फोन से कनेक्ट होने पर क्लियर और स्टटर फ्री देता है
ColorFit Chrome में स्क्वाअर डायल के साथ एक स्टाइलिश मैटेलिक फ्रेम मौजूद है। साथ ही इसमें फंक्शनल क्राउन के साथ स्ट्रैप दिया गया है।
हेल्थ फीचर्स के मामले में स्मार्टवॉच में मौजूद नॉयज हेल्थ सूट 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 माप, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस मैनेजमेंट और फीमेल साइकिल ट्रैकर देता है
अन्य फीचर्स में नोटिफिकेशन डिस्प्ले, वैदर अपडेट, रिमाइंडर, अलार्म फंक्शन, कैमरा कंट्रोल, म्युजिक कंट्रोल और बिल्ट इन कैलकुलेटर समेत कई फीचर्स शामिल हैं
इसके बैटरी बैकअप की बात करें तो यह स्मार्टवॉच एक बार चार्ज होकर 10 दिनों तक चल सकती है।