Noise ने लॉन्च कर दी eSIM वाली स्मार्टवॉच, Free मिलेगी कॉलिंग

Noise ने भारत में एक नई स्मार्टवॉच को लॉन्च  कर दिया है, जिसे Noise Voyage नाम से मार्केट में उतारा  है

इस वॉच में सर्कुलर डिजाइन, AMOLED डिस्प्ले और कई हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं.

नॉइज़ वॉयेज एक स्टाइलिश स्मार्टवॉच है !  जो मेटालिक बिल्ड और दो बटन के साथ मिलती है.

इसमें स्टेनलेस स्टील का गोल बेजल भी मिलता है.  इस डिवाइस में 1.4-इंच रेटिना AMOLED डिस्प्ले मौजूद  है.

वहीं वॉच में कई हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स मिलते हैं, जिसमें हार्ट-रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप और स्ट्रेस ट्रैकर दीया गया  हैं.     

इसके अलावा Noise Voyage इसिम सपोर्ट के साथ मिलती  है. बता दें यह जियो और एयरटेल eSim दोनों के साथ कम्पैटेबल है.

इसमें 3 महीने तक फ्री 4जी कॉलिंग दी गई  है. जिसमे  यूजर्स को अपनी कलाई से कॉल कर सकते है !

इस  स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग वर्किंग कैपेसिटी की तुलना में ज्यादा कंवीनियंट ऑप्शंस मिलते  है.