कंपनी ने अपने मुड़ने वाले मोबाइल Nokia 2660 Flip को UPI Scan फीचर के साथ पेश किया है
Nokia 2660 Flip फोन में UPI स्कैन एंड पे फीचर दिया गया है जिससे यूजर डिजिटल ट्रांजैक्शंस आसानीसे कर सकता है
अब आप फोन में सिर्फ एक बटन दबाकर UPI Payment कर सकेंगे
इस फोन में 240 x 320 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 2.8 इंच का प्राइमरी डिसप्ले मिलता है। वहीं इस फ़ोन के पीछे में 120 x 160 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 1.77 इंच की सेकेंडरी स्क्रीन दी गयी है।
यह फ़ोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। साथ ही पनोने में प्रोसेसिंग के लिए Unisoc T107 मौजूद है
यह मोबाइल फोन 48MB RAM के साथ मिलता है जो 128MB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. साथ इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये इसके फोन मैमोरी को बढ़ाया जा सकता है
इस फोन के बैक पैनल पर 0.3 MP या VGA कैमरा सेंसर मौजूद है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है । साथ ही फ़ोन का इस्तेमाल सेल्फी के लिए भी किया जा सकता है
Nokia 2660 Flip में 1480एमएएच बैटरी ]मौजूद है। जिसको माइक्रोयूएसबी के जरिये चार्ज किया जा सकता है।
इस फ़ोन की लंबाई 18.9mm, चौड़ाई 108mm, मोटाई 55mm की है और फ़ोन का वजन 123 ग्राम है।
कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस फोन में ब्लूटूथ 4.2, ड्यूल सिम सपोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और एक माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है।