नोकिया ने कुछ दिनों पहले ही अपना कम कीमत वाला Nokia G42 5G फ़ोन को भारत में लॉन्च किया था। जो 12,599 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है इस फ़ोन में 6GB RAM मिलती है।
वहीं आज कंपनी ने इसी फोन का नया 8GB RAM वेरिएंट भी लॉनच कर दिया है. जिसकी कींमत 16,999 रुपये रखी गयी है।
फ़ोन में 8GB फिजिकल रैम मिलती है और साथ ही इसमें 8GB वचुर्अल रैम भी मौजूद है। दोनों मिलकर Nokia G42 5G फोन 16GB RAM की पावर (8GB+8GB) मिलती है
बता दें इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की लॉन्च कींमत 12,599 रुपये थी जो कि अभी अमेजन सेल में 11,999 में उपलब्ध है
वहीं इसके नए 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये के साथ पेश किया गया है
Nokia G42 5G स्मार्टफोन की 8GB वाले वेरिएंट को आने वाली 18 अक्टूबर से खरीदा जा सकेगा इसके अलावा इसके साथ 999 रुपये वाले Bluetooth headphone भी फ्री मिलने वाले है
Nokia G42 5G स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन: Grey, Purple और Pink में उपलब्ध होगा
इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मौजूद है। इसकी स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है ।
फ़ोन में 50 MP प्राइमरी सेंसर के साथ 2 MP मैक्रो लेंस और 2 MP डेप्थ सेंसर मिल