नोकिया लेकर आया दो धांसू 5G फोन, ऊंचाई से गिरने पर भी नहीं टूटेगा

नोकिया ने अपने मजबूत डिजाइन वाले दो इंडस्ट्रियल फोन्स को लांच कर दिया हैं। नोकिया ने इन फोन्स को Nokia HHRA501x और Nokia IS540.1 के नाम से पेश किया है

नोकिया ने इन फ़ोन्स को  दो नए नोकिया रग्ड फोन को EX के रूप में लांच किया है. दोनों फोन को खनन, तेल, गैस और रसायन जैसी इंडस्ट्री में कनेक्टिविटी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बनाया गया है 

Nokia HHRA501x और Nokia IS540.1 का इस्तेमाल  विस्फोट और जोखिम वाले स्थानों में सुरक्षित तरीके से किया जा सकता है साथ ही इनका उपयोग ATEX ज़ोन 1 या ATEX ज़ोन 2 पर किया जा सकेगा

नोकिया IS540.1 गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ और 6 इंच की स्क्रीन के साथ मिलता है 

नोकिया IS540.1 में स्नैपड्रैगन 778 के सामान मेट्रिक्स के साथ डुअल-कोर क्वालकॉम QCM6490 चिप मौजूद है

इसके वाला इस फ़ोन में  8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है

Nokia IS540.1 के में ऑटोफोकस के साथ 48MP का रियर कैमरा और फ्रंट में 5MP का कैमरा मिलता है 

इन फोन में 4,400mAh की रिमूवेबल बैटरी मौजूद  है

हालांकि दोनों नोकिया रगेड स्मार्टफोन की पूरी स्पेसिफिकेशन्स अभी तक खुलासा नहीं किया गया है । इसके अलावा फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई डिटेल सामने नहीं आयी है