नोकिया ने अपनी एक्स सीरीज के नए लिमिटेड एडिशन फ़ोन को लांच कर दिया है ! जिसको Nokia XR21 Limited Edition नाम से यूरोपीय बाजार में पेश किया है
कंपनी के दावे के अनुसार यह बहुत मजबूत फ़ोन है। इसके अलावा इस फ़ोन को प्लैटिनम कलर में लॉन्च किया है
Nokia XR21 Limited Edition में खास बात यह है कि यह फ़ोन MIL-STD-810H और IP69K सर्टिफिकेशन से लैस है। यानी इस सर्टिफिकेशन से डिवाइस मजबूत बन जाता है।
बता दें एचएमडी ने Nokia XR21 Limited Edition के केवल 50 मॉडल को तैयार किया है। जिनमें से केवल 30 ही सेल के लिए उपलब्ध हैं।
इस डिवाइस में एक स्पेशल सीरियल नंबर शमिल है। इसके साथ ही फोन लिमिटेड एडिशन बॉक्स और फ्रॉस्टेड प्लैटिनम कलर के साथ आता है।
फ़ोन में 6.49 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्क्रीन की सेफ्टी के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है
इस फ़ोन में 6GB रैम +128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है
Nokia XR21 लिमिटेड एडिशन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस एलईडी फ्लैश के ात है वही इसमें वहीं, सेल्फी के लिए 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
फ़ोन में 4,800mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है
बता दे नोकिया XR21 लिमिटेड एडिशन फ्रॉस्टेड प्लैटिनम फिनिश में उपलब्ध है। जिसकी कीमत कई यूरोपीय देशों में 699 यूरो (करीब 60 हजार रुपये) है