Ola का ये स्मार्ट ईवी स्कूटर, सिंगल चार्ज पर देता है 151 Km की रेंज
सिंगल चार्ज पर हाई ड्राइविंग रेंज देने वाले ईवी स्कूटर की काफी डिमांड बढ़ रही है। ऐसा ही एक स्कूटर Ola S1 Air है
Ola S1 Air इस स्कूटर में सेफ्टी के लिए आगे और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए है
सिंगल चार्ज पर हाई ड्राइविंग रेंज देने वाले ईवी स्कूटर की काफी डिमांड बढ़ रही है। ऐसा ही एक स्कूटर Ola S1 Air है
यह स्कूटर एक वेरिएंट और छह कलर ऑप्शन में मिलता है
इस स्टाइलिश स्कूटर में LED लाइट मौजूद हैं। साथ ही इसमें छह कलर ऑप्शन ऑफर मिलते है
यह स्कूटर 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। जिसकी टॉप स्पीड 90 km/hr की है
स्कूटर में 34-लीटर का बड़ा अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है। साथ ही इसका वजन 99 kg का है। जिसे आसानीसे कंट्रोल किया जा सकता है।
Ola S1 Ai में 4.5 kW का बैटरी सेटअप मिलता है। इसके अलावा स्कूटर में 7-इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मौजूद है, जो इसके लुक्स को और बढ़ाता है।
ओला के इस स्कूटर में हिल-होल्ड असिस्ट, वेकेशन मोड,बोल्ट, विंटेज और एक्लिप्स जैसे अलग-अलग मोड़ दिए गए हैं। इसमें कीलेस एंट्री और हाइपरचार्जिंग जैसे एडवांस फीचर्स मौजूद है