OnePlus 11R 5G भारत में रेड कलर वेरिएंट में हुआ लॉन्च

OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन को इसी साल फरवरी में दो कलर ऑप्शंस के साथ भारत में लॉन्च किया गया था  !अब कंपनी ने फोन को नए सोलर रेट वेरिएंट में पेश किया है

फोन में 5,000mAhकी बैटरी मौजूद है जो 8+ जेन 1 SoC और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है 

OnePlus 11R 5G को अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान कम से कम किंमत पर उपलब्ध होगा जिसकी शुरुआत  8 अक्टूबर को होने वाली है

इस स्मार्टफोन के 8GB + 12GB वेरिएंट की कींमत 39,999 रुपये है जबकि इसके 16GB + 256GB की कींमत 44,999 और इसके 18GB + 512GB की कींमत 45,999 रुपये है

आने वाले सेल में इस फ़ोन का बेस वेरिएंट 34,999 रुपये में मिलेगा

फ़ोन में 6.74-इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले मिलता है जो 1000Hz तक की टच सैंपलिंग के साथ आने वाला है 

फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC पर चलता है जो  एंड्रॉइड 13-आधारित ऑक्सीजनओएस के साथ मिलता है 

OnePlus 11R 5G फ़ोन में  में 50-MP का प्राइमरी सेंसर, 8-MP अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और 2-MP मैक्रो कैमरा मौजूद है, वही इसका फ्रंट कैमरा 16-MP का है

फ़ोन में यह 5जी, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और जीपीएस कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट भी मिलता है।