Oneplus Ace 2 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC और 24GB तक रैम मिलने की पुष्टि की है Oneplus Ace 2 में 50MP का बेहतरीन प्राइमरी रियर कैमरा मिलने की भी उम्मीद है
OnePlus फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन भी आधिकारिक तौर पर सामने आ गए हैं, जिसमें इसका प्रोसेसर और रैम भी बात की गई है
इस डिवाइस की खास बात यह है कि इसमें 24GB तक की रैम के साथ उपलब्ध होगा।
फोन में 8GB, 12GB और 16GB रैम विकल्प में भी उपलब्ध होगा आप 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज की उम्मीद कर सकते हैं।
OnePlus Ace 2 Pro 50MP IMX890 मुख्य कैमरे के साथ आएगा अन्य कैमरा स्पेक्स का खुलासा होना अभी बाकी है
OnePlus Ace 2 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले शामिल है