OnePlus Buds 3 भारत में लॉन्च किये गए, जो कि ट्रूली वायरलेस स्टीरियो ईयरफोन्स हैं।
इनमें डुअल ड्राइवर मिलते हैं। ये 49dB एडेप्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ मिलते हैं और ट्रांसपेरेंसी मोड सपोर्ट भी इनमें मौजूद है
धूल और पानी से बचाव के लिए वियरेबल को IP55 रेट दिया गया है।
कंपनी के मुताबिक ये सिंगल चार्ज में 10 घंटे तक का बैटरी बैकअप देते हैं ! साथ ही ANC फीचर के साथ ये 6.5 घंटे का बैटरी बैकअप देते हैं।
OnePlus Buds 3 की भारत में कीमत 5,499 रुपये रखी गई हैं ! ये मैटेलिक ग्रे और स्प्लेंडिड ब्लू में कलर ऑप्शन में खरीदे जा सकते हैं। इसकी सेल 6 फरवरी से शुरू होगी
खरीद के लिए ये ईयरफोन्स OnePlus वेबसाइट के अलावा, Amazon जैसे रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध होने वाले हैं
OnePlus Buds 3 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इनमें डुअल ड्राइवर मौजूद हैं, जो कि 10.4mm वूफर और 6mm ट्विटर के साथ मिलते हैं।
लेफ्ट और राइट, दोनों ही ईयरफोन्स में 3 माइक्रोफोन मिलते हैं ! जिनमें -38dB की सेंसिटिविटी मिलती है
इनमें 49dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन मिलता है। मीडिया और कॉल मैनेज करने के लिए इनमें टच कंट्रोल मिलता है।
अन्य फीचर्स में AAC, SBC, और LHDC 5.0 कोडेक सपोर्ट इनमें शामिल है। साथ में Hi-Res Audio का सपोर्ट भी इनमें मौजूद है।