लीक के मुताबिक वनप्लस ओपन कंपनी का पहला फोल्डेबल जल्द ही लांच करने वाली है । खबर आ रही है कि यह ओप्पो फाइंड एन3 का रीब्रांडेड वर्जन होगा।
वनप्लस के सह-संस्थापक और ओप्पो के मुख्य उत्पाद अधिकारी श्री पीट लाउ ने दोनों कंपनियों की टीमों को अलग-अलग बाजारों में दोनों ब्रांडों को लॉन्च को लेकर फोल्डिंग फोन पर काम करने के लिए कहा है
एक ईमेल में, वनप्लस ने कहा कि वह और उसकी सहयोगी कंपनी ओप्पो के साथ एक ही फोल्डेबल फ़ोन को अलग-अलग नामों से लॉन्च करने जा रहे है
जिससे मानते सकते ही कि ओप्पो फाइंड एन3 चीनी बाजार के लिए रहेगा जबकि वनप्लस ओपन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में जारी करने की उम्मीद है
बता दें वनप्लस ओपन 19 अक्टूबर को ग्लोबली लॉन्च के लिए तैयार है साथ ही फोल्डेबल के जल्द ही भारत आने की भी उम्मीद की जा रही है
इसके अलावा इन दोनों फोन पर सिग्नेचर वनप्लस अलर्ट स्लाइडर मिलने वाला है
इन फ़ोन के सबसे बड़े मॉडल में 24GB तक रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज होने की उम्मीद है