लॉन्च से पहली ही लीक हुई OnePlus Open की कीमत और सेल डेट

वनप्लस के सबसे बहुचर्चित फोल्डेबल स्मार्टफोन OnePlus Open के लॉन्च से बस कुछ दिन ही दूर है। कंपनी ने ऐलान कर दिया है कि यह फ्लैगशिप फोन 19 अक्टूबर को भारतमें पेश होगा।

जिसके लिए कंपनी  मुंबई में एक इवेंट की तैय्यारी कर रही है। इस फ़ोन OnePlus Open का लॉन्च इवेंट 19 तारीख की शाम 7 बजकर 30 मिनट पर भारत में शुरू होने वाला है 

इसके अलावा ,इस फ़ोन के  मार्केट में आने से पहले ही इसकी कीमत का एक बड़ा लीक सामने आया है।

लीक हुई पोस्ट के मुताबिक  OnePlus Open की भारत में कीमत 1,39,999 रुपये बताई जा रही है।

बता दें कि इस  नए OnePlus Open स्मार्टफोन में, सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 के समान बुक-स्टाइल डिजाइन में आने की उम्मीद है 

OnePlus Open फ़ोन की इनर स्क्रीन 7.82 इंच 2k एमोलेड के साथ  सकती है।जबकि फ़ोन की आउटर डिस्प्ले 6.31 इंच एमोलेड और 2484×1116 के पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ आने की उम्मीद है।

इस फ़ोन में 16GB LPDDR5x रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की बात सामने आ रही  है।