झमाझम फीचर्स के साथ 6 अक्टूबर को लांच होगा OnePlus Pad Go 

एक प्रेस रिपोर्ट के मुताबिक़ वनप्लस ने OnePlus Pad Go को 6 अक्टूबर को  भारत में लॉन्च करने की पुष्टि की है

OnePlus Pad Go डिवाइस को ट्विन मिंट नामक हरे रंग के दो अलग-अलग रंगों के साथ एक रंग में देखने मिल सकता है 

बता दे ये OnePlus Pad Go  कंपनी का दूसरा किफायती टैबलेट होगा।

इसी लाइनअप में पहला, वनप्लस पैड, 8GB + 128GB को 37,999 रुपये और 12GB + 256GB को 39,999 रुपये   के साथ लांच किया गया था 

रिपोर्ट्स के मुताबिक पैड गो में  2.4K डिस्प्ले मिल सकता है और यह कम नीली रोशनी के लिए टीयूवी रीनलैंड सेर्टिफिकेट के साथ आएगा।

टीज़ के अनुसार पैड गो को पहले 2024 की शुरुआत में नए ईयरबड्स, वनप्लस 12 और वनप्लस 12आर के साथ लॉन्च करने वाली थी 

टीज़ के अनुसार पैड गो को पहले 2024 की शुरुआत में नए ईयरबड्स, वनप्लस 12 और वनप्लस 12आर के साथ लॉन्च करने वाली थी