बता दे Sam Altman को OpenAI के CEO पद से हटा दिया गया है. अब उनकी जगह अब मीरा मुराती CEO का पदभर संभालेंगी
हालांकि, उन्हें कंपनी का अंतरिम CEO बना दिया गया है. बता दे मीरा मुराती पहले से ही OpenAI की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं.
बता दे ChatGPT के बोर्ड ने शुक्रवार को CEO सैम ऑल्टमैन को उनके पद से हटा दिया है.
बोर्ड ने मीरा मुराती को अंतरिम CEO नियुक्त करते हुए कहा कि मुराती इस रोल के लिए यूनिक तरीक से क्वालिफाइड हुई हैं. कंपनी एक स्थाई CEO की तलाश करने वाली हैं .
OpenAI के बोर्ड ने शुक्रवार को ये कहते हुए सैम ऑल्टमैन को पद से हटाया कि उन्हें अब ऑल्टमैन की काबिलियत पर भरोसा नहीं रहा है.
सैम ऑल्टमैन को हटाए जाने के बाद कंपनी के प्रेसिडेंट Greg Brockman ने भी इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने सैम ऑल्टमैन के पोस्ट के जवाब में अपने इस्तीफे को पोस्ट कर दिया है.
बता दें OpenAI की CEO बनी मीरा मुराती का जन्म 1988 में अल्बानिया में हुआ था. 34 साल की मीरा मुराती ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर चुकी है.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डार्टमाउथ कॉलेज में अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट के दौरान हुए उन्होंने एक हाइब्रिड रेसिंग कार बनाई थी. साथ ही उन्होंने गोल्डमैन सैश से बतौर इंटर्न की शुरुआती की थी.