OPPO A18 मात्र 11499 रूपये में फिर से हुआ लॉन्च, स्टोरेज हुआ डबल

ओप्पो ने कुछ दिन पहले ही अपनी ए-सीरीज के तहत  Oppo A18 को भारत में लॉन्च किया था ! जिसको 4जीबी रैम +64जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया था।

वहीं, अब कंपनी ने स्टोरेज डबल करते हुए फोन को 128GB ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 11,499 रुपये रखी गयी है.

साथ ही OPPO A18 फोन की खरीददारी  पर  एसबीआई, वन कार्ड, आईडीएफसी बैंक, एयू बैंक और बैंक ऑफ़ बड़ौदा की मदद से 1 हजार रुपये का फ्लैट कैशबैक मिलेगा।

इसके अलावा ग्राहक साथ ही 6 महीने की नो कॉस्ट EMI का फायदा उठा सकते है.

ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक फोन को आज से प्री-आर्डर कर सकते है। वहीं, इस फ़ोन की डिलीवरी 25 अक्टूबर से शुरू होगी।

इसके अलावा यह डिवाइस पहले की तरह दो कलर ऑप्शन: ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ब्लू  में उपलब्ध होगा।

Oppo A18 में 6.56 इंच का एचडी प्लस LCD डिस्प्ले मौजूद है. जो 89.80% स्क्रीन रेशों, 90Hz रिफ्रेश रेट, 90Hz टच सैंपलिंग रेट, 16.7 बिलियन कलर और 720 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट के साथ आता है.

इस फोन में मीडियाटेक हेलिओ जी85 चिपसेट मौजूद है, साथ ही  ग्राफिक्स के लिए माली जीG52 MC2 जीपीयू दिया गया  है।

Oppo A18 में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ 13 MP  का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 MP का अन्य कैमरा मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 MP का फ्रंट कैमरा शामिल है।

इस नए ओप्पो फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी का सपोर्ट दिया गया है।