OPPO A2m का डिजाइन और कीमत की जानकारी हुई लीक

ओप्पो अपनी ए-सीरीज के तहत अपने नए OPPO A2m स्मार्टफोन को जल्द ही पेश कर सकता है। कहा जा रहा है कि फ़ोन की एंट्री सबसे पहले चीन में हो सकती है, जिसके बाद इसे अन्य बाजारों में भी पेश किया जा सकता है 

हालांकि कंपनी ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है, लेकिन इस  फ़ोन को चीन टेलीकॉम वेबसाइट पर स्पेसिफिकेशन, डिजाइन और कीमत के साथ देखा गया है 

चीन टेलीकॉम पर सामने आई इमेज के मुताबिक यह नया डिवाइस वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ स्पॉट हुआ है

इस डिवाइस के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एक सिंगल कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन के राइट साइड पर पावर बटन दिख रहा है वहीं, लेफ्ट साइड पर वॉल्यूम बटन मिलती है।

इस फोन के नीचे की तरफ बचों बीच ओप्पो की ब्रांडिंग दिखती है । इसके अलावा फोन ब्लैक कलर ऑप्शन में देखा गया है 

लिस्टिंग के मुताबिक OPPO A2m फोन एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है 

OPPO A2m मोबाइल 13 MP के प्राइमरी रियर कैमरा मिल सकतव है, वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है 

इस फ़ोन के 6GB रैम +128GB मॉडल की कीमत CNY 1499 यानी कि करीब 17,100 रुपये तक होने की उम्मीद है 

वही इसके 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज CNY 1799 यानी भारतीय कीमत अनुसार करीब 20,700 रुपये हो सकती है