ओप्पो ने अपने OPPO A2x 5G फोन को चीनी बाजार में ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है
बता दें यह फ़ोन चाइना में तीन कलर ऑप्शन: black, gold और purple कलर में उपलब्ध होगा
फ़ोन में 720 x 1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.56 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। वही इसके डिस्प्ले पर 720निट्स ब्राइटनेस भी मौजूद है
OPPO A2x 5G फ़ोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है जो कि कलरओएस 13.1 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
यह स्मार्टफोन 6जीबी रैम और 8जीबी रैम के दो वेरिएंट्स में आता है। वहीं फोन में मौजूद RAM expansion technology के जरिये इसे 16जीबी रैम तक की पावर मिलती है
फ़ोन में AI तकनीक वाला 13 MP का रियर कैमरा कैमरा सेंसर मौजूद है वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल में 5 MP का फ्रंट कैमरा दया गया है
फ़ोन में 5,000एमएएच की दमदार बैटरी मौजूद है ! वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट के साथ आता है
इसके बेस मॉडल में 6GB की रैम मौजूद है जो 128जीबी स्टोरेज के साथ काम करती है जिसकी कींमत 1099 Yua (12,599 रुपये ) है वहीं बड़ा वेरिएंट 8GB रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है । जिसकी कींमत 1399 Yuan (15,999 रुपये) करीब है