OPPO A79 5G लॉन्च से पहले ही लीक हो गया ये धांसू स्मार्टफोन

टेक ब्रांड ओपो अपने नए स्मार्टफोन OPPO A79 5G को जल्द ही पेश कर सकता है । हालांकि कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है 

लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट में इस फोन की फोटो, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी का खुलासा हो गया है। बता दे OPPO A79 5G का मार्केटिंग मटेरियल लीक गया है

शेयर की गई फोटोज़ से पता चला है कि इस  फोन में पंच-होल डिस्प्ले मिलती  है। वही  सेल्फी कैमरे से लैस यह होल स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में मिलता  है।

फ़ोन के इस पंच-होल को बॉडी ऐज़ से थोड़ा दूर प्लेस्ड किया है। साथ ही स्क्रीन के तीन किनारे जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे हल्का चिन पार्ट दिया गया  है।

OPPO A79 फोन में 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। लीक के के मुताबिक  इसपर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 680निट्स ब्राइटनेस, जैसे फीचर्स मिल सकते है 

स्क्रीन

लीक हुई जानकारी के अनुसार OPPO A79 5G एंड्रॉयड 13 आधारित कलरओएस 13.1 पर पेश किया जाएगा और फ़ोन में  प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 आक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है

प्रोसेसर

यह ओपो मोबाइल 8GB  रैम एक्सपेंशन तकनीक के साथ आएगा । जिससे फोन की 8GB फिजिकल रैम में 8GB वचुर्अल एक्स्ट्रा जोड़कर इसे 16GBरैम की पावर मिलेगी । या फ़ोन 1TB memory card सपोर्ट के साथ आएगा

मैमोरी

फ़ोन  में डुअल रियर कैमरा के साथ इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP Samsung JN1 5P लेंस मिल सकता  है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2MP Portrait OmniVision OVO2B1B 3P के साथ आएगा 

बैक कैमरा

लीक के मुताबिक फ़ोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OPPO A79 5G फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8MP OmniVision OVO8D 4P लेंस मिल सकता है

फ्रंट कैमरा

फ़ोन में  5,000एमएएच की  बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है । वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिल सकती है

बैटरी