धांसू OPPO Find N3 Flip फोल्डेबल फ़ोन भारत में हुआ लॉन्च,
टेक ब्रांड ओप्पो ने अपने मुड़ने वाले फोन Find N3 Flip को भारत में लॉन्च कर दिया है
यह स्मार्टफोन 12GB RAM + 256GB Storage सपोर्ट के साथ मिलता है, जिसकी कींमत 94,999 रुपये रखी गयी है। बता दें इस फोन की प्री बुकिंग 12 अक्टूबर से शुरू हो गयी है
इसके अलावा Find N3 Flip फ़ोन पर कंपनी 12,000 रुपये तक का कैशबैकभी दे रही है, जिसका फायदा SBI, ICICI, Kotak, HDB और IDFC First Bank के साथ ही OneCard तथा Bajaj Finserv पर भी उठा सकते है
इसी स्कीम के तहत फ़ोन को 24 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा सकते है। वहीं साथ में कंपनी 8,000 रुपये का Exchange Bonus भी साथ में दे रही है।
फ़ोन में प्राइमरी 6.80 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है, जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलता है। वहींन इस फोन में 3.36 इंच की एमोलेड कवर डिस्प्ले दी गयी है।
फ़ोन के बैक पैनल पर ओआईएस फीचर वाला 50 MP सोनी आईएमएक्स890 सेंसर, 32 MP टेलीफोटो लेंस और 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल है वही इसके फ्रंट में 32 MP सेल्फी सेंसर मौजूद है।
OPPO Find N3 Flip में 4,300एमएएच बैटरी मिलती है। वहीं साथ ही यह फोल्डेबल फोन 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है
यह फ़ोन एंडरॉयड 13 बेस्ड है जो कलरओएस 13 पर लॉन्च हुआ है, जिसमें प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।वही ग्राफिक्स के लिए यह फोन में माली-जी715 जीपीयू शामिल है।