OPPO Reno 11 और Reno 11 Pro स्मार्टफोन्स हुए ग्लोबली लॉन्च

OPPO Reno 11 5G और OPPO Reno 11 Pro 12 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होने जा हैं

ये दोनों ही आज चाइना से बाहर पहली बार ग्लोबली लॉन्च हो गए हैं

भारत में आने से पहले ओपो रेनो 11 सीरीज़ ने वियतनाम में एंट्री की है  !

OPPO Reno 11 Pro 5Gफोन 12जीबी रैम पर पेश हुआ है, जो 512जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट  साथ आता है

इस फोन की कीमत 16,990,000 VND है,  यानी की इंडियन करंसी अनुसार इसकी कींमत 57,900 रुपये है।

वियतनाम में यह ओपो मोबाइल Pearl White और Coral Gray कलर में उपलब्ध हैं

OPPO Reno 11 5G वियतनाम में यह मोबाइल भी सिंगल मेमोरी वेरिएंट में पेश हुआ है जिसमें 8जीबी रैम के साथ 256जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल है।

 OPPO Reno 11 5G की कीमत 10,990,000 VND है, यानी कि इंडियन करंसी अनुसार इसकी कींमत 37,000 रुपये के करीब है