धांसू OPPO Reno 11 ने ली टेक मंच पर एंट्री, देखें पूरी डिटेल

कंपनी ने अपनी होम मार्केट चीन से इस नई रेनो नंबर सीरीज़ की शुरूआत  कर दी है, जिसके तहत दो स्मार्टफोन OPPO Reno 11 और OPPO Reno 11 Pro को लॉन्च किया गया हैं  

अटरेक्टिव लुक तथा आर्कषक फीचर्स से लैस इसके बेस मॉडल रेनो 11 प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल आगे दी गई है।

OPPO Reno 11 में 2412 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.70 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले मौजूद है, जो कि यह कर्व्ड स्क्रीन है !  जो कि दोनों साईड्स से बैक पैनल पर की ओर मुड़ी हुई है।

स्क्रीन

OPPO Reno 11 एंड्ररॉयड 14 पर पेश हुआ है,  जो कलरओएस 14.0 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 आक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है

प्रोसेसिंग

चीन में यह फोन तीन मैमोरी वेरिएंट्स में पेश किया गया है ! जिनमें 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज, 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज तथा 12जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज भी शामिल है।

मैमोरी

फ़ोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट  के साथ इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 MP का प्राइमरी वाइड एंगल लेंस मौजूद है जो   32 MP के पोर्टरेट लेंस तथा 8 MP लेंस के साथ आता है

बैक कैमरा

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लि स्मार्टफोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 MP का फ्रंट कैमरा सपोर्ट मिलता है। साथ ही इसमें 5पी लेंस, ओपन लूप फोकस मोटर और ऑटो फोकस जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

फ्रंट कैमरा

पावर बैकअप के लिए OPPO Reno 11 स्मार्टफोन में 4,800एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए ओपो मोबाइल में 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी शामिल  है।

बैटरी