OPPO Reno 11 Pro भारत में होगा जल्द लॉन्च , एनबीटीसी पर हुआ लिस्ट

ओप्पो ने नवंबर में अपनी रेनो सीरीज चीन में पेश कर दिया है। बता दें इसका OPPO Reno 11 हाल ही में TDRA, BIS, FCC और गीकबेंच वेबसाइट पर दिखा था।

वहीं, अब OPPO Reno 11 Pro एनबीटीसी, बीआईएस, SIRIM और SDPPI सर्टिफिकेशन पर देखा गया है।

OPPO Reno 11 Pro एनबीटीसी सर्टिफिकेशन पर CPH2607 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। इस लिस्टिंग में डिवाइस 5G नेटवर्क सपोर्ट से लैस होगा

अगर रेनो 11 प्रो की SIRIM, बीआईएस और SDPPI लिस्टिंग की बात करें  तो बता दें  इसमें केवल इसका मॉडल नंबर ही सामने आया है।  

IMDA सर्टिफिकेशन पर देखा गया है कि मोबाइल एनएफसी सपोर्ट से लैस होगा।

इन सभी प्लेटफार्म पर आने से उम्मीद की जा रही है कि  स्मार्टफोन जल्द भारत और ग्लोबली पेश कर दिया जाएगा।